About

उद्देश्य –                                                                    

सम्पन्न और सक्षम राष्ट्र हेतु सम्पन और सक्षम नागरिक बनाने के लिए सम्पूर्ण भारत में सदस्य बनाकर सहभागिता से विविध योजनाओं के द्वारा निःशुल्क सहयोग उपलब्ध कराना। वर्तमान में अभी उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज (कुर्मी, पटेल, गंगवार, पाटीदार, राठौर, कटियार, सचान, उमराव, आदि आदि कुर्मी वंशज) के लोगों को सम्पन्न और सक्षम बनाकर विकसित राष्ट्र निर्माण हेतु प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य है। सहभागिता के द्वारा न्यूनतम सहयोग से अधिक से अधिक सदस्यों को विषम परिस्थितियों में सहयोग की पारदर्शी व्यवस्था उपलब्ध कराना। जिससे किसी को अधिक भार न लगे और जरूरतमंद को अधिक से अधिक सहयोग भी मिले सके।